नई दिल्ली। दिल्ली में आज से विश्व पुस्तक मेला शुरू हो रहा है। इस मेले में लोकप्रिय लेखकों की पुस्तकें मिल रही हैं। जिसमें हिंदू, उर्दू, बांग्ला और अन्य भाषाओं का साहित्य उपलब्ध रहेगा। इस पुस्तक मेले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का उर्दू कविता संग्रह-तमन्ना लोगों के बीच काफी प्रतिसाद हासिल कर रहा है। पुस्तक मेले में पश्चिम बंगाल उर्दू अकादमी का स्टॉल लगाया गया है। इसी स्टॉल पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का काव्य संग्रह उपलब्ध है। पश्चिम बंगाल उर्दू अकादमी का स्टॉल इस पुस्तक मेले में अपना आकर्षण बिखेर रहा है। इस मेले का आयोजन 9 जनवरी से 17 जनवरी तक होगा।