जेल में बंद आसाराम की जमानत याचिका खारिज

 

assharam 5

जोधपुर। नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में जेल में बंद आसाराम की जमानत याचिका शुक्रवार को कोर्ट ने खारिज कर दी। जोधपुर जिला और सत्र न्यायालय ने उनके वकील सुब्रहमण्यम स्वामी की सभी दलीलों को खारिज करते हुए जमानत से इनकार कर दिया। उन्होंने 8वीं बार जमानत याचिका दायर की थी। पीड़िता के अधिवक्ताओं ने बताया कि न्यायालय ने जमानत अर्जी खारिज करते हुए कहा कि ट्रायल अंतिम चरण में है इसलिए जमानत नहीं दी जा सकती। आसाराम के वकील स्वामी की ओर से पेश की गई उम्र संबंधी दलील को भी खारिज कर दिया गया। अब हाईकोर्ट में चुनौती की संभावना है।