अजीम प्रेमजी बने सबसे अधिक दान देने वाले भारतीय

premji

बिज़नेस डेस्क। शिक्षा के लिए 27,514 करोड़ रुपये दान करने वाले विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी लगातार तीसरे वर्ष सबसे अधिक दान देने वाले भारतीय बने हुए हैं, जबकि दूसरे पायदान पर नंदन निलेकणि और तीसरे पर नारायण मूर्ति हैं। शिक्षा के लिए 27,514 करोड़ रुपये किए दान ह्यूरन इंडिया की परोपकारियों की लिस्ट (फिलैनथ्रॉपी लिस्ट) के मुताबिक, 70 वर्षीय अजीम हाशिम प्रेमजी को सबसे अधिक दरियादिल भारतीय नामित किया गया क्योंकि उन्होंने शिक्षा के लिए 27,514 करोड़ रुपये दान दिए। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन भारत में शिक्षा के सशक्तिकरण के लिए काम कर रहा है।