कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मालदा में भड़की हिंसा के बाद शुक्रवार को बिहार के पूर्णिया में भी हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी के बयान पर जमकर हंगामा हुआ। इस्लामिक काउंसिल के जुलूस के बाद उग्र लोगों ने थाने में घुसकर पथराव किया और गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। घटना की सूचना जब तक पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों को हुई, प्रदर्शनकारी मौके से फरार हो गए।