नेशनल डेस्क। आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद खुलेआम पठानकोट हमले का जश्न मना रहा है। आतंकी गुट ने अपनी एक वेबसाइट बनतेआयशा डॉट कॉम पर इस जश्न का ऐलान किया है। इस पर मोस्ट वांटेड आतंकी मौलाना मसूद अजहर की आवाज में कुछ ऑडियो क्लिप भी हैं। साथ ही उर्दू में लिखा लेख भी अपलोड किया है। वेबसाइट का सर्वर पाकिस्तान में ही है। इस सबके बावजूद पाकिस्तानी हुकूमत ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।