मुंबई। दिल्ली की तर्ज पर मुंबई में भी लागू सम-विषम योजना लागू की जा सकती है। वित्त मंत्री सुधीर मुंगन्तीवार ने मुंबई में सम विषम योजना लागू करने की राकांपा की मांग पर कहा कि महाराष्ट्र सरकार इन दिनों दिल्ली में चल रही वाहनों की सम-विषम योजना की जांच कर रही है और अगर यह योजना सफल हुई तो इसे मुंबई में लागू किया जा सकता है। उन्होंने बताया हमें मुंबई को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सड़कों पर सम.विषम योजना का कार्यान्वयन करने की जरूरत है जैसा कि दिल्ली में किया जा रहा है। अगर योजना का सफल कार्यान्वयन होता है तो सड़कों पर प्रति दिन चलने वाले वाहनों की संख्या 50 फीसदी से भी कम हो जायेगी।