नेशनल डेस्क। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को ट्विटर पर आईएसआईएस ने धमकी दी है। उन्होंने खुद दो स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी। ओवैसी ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी साझा की। साथ ही दो स्क्रीन शॉट भी शेयर किए जिनमें लोकतंत्र को कुफ्र बताया गया है। ट्वीट में कहा लिखा गया है कि ओवैसी भारतीय मुसलमानों का अपमान हैं। इस्लाम के खिलाफ जाना उन्हें दोजख में ले जाएगा। इस ट्वीट में दावा किया गया है कि मैसेज लिखने वाला आईएसआईएस का सदस्य है।