नई दिल्ली। अभिनेता आमिर खान को इंक्रेडिबल इंडिया के ब्रांड एंबेसडर से हटा दिया गया है। वे अब इंक्रेडिबल इंडिया कैंपेन में लीड नहीं कर पाएंगे। रिपोट्र्स के मुताबिक पर्यटन मंत्रालय ने बुधवार को इस बारे में फैसला लिया।
गौरतलब है कि असहिष्णुता को लेकर दायर एक परिवाद में रायपुर की निचली अदालत ने फिल्म स्टार आमिर खान का बयान दर्ज करने का आदेश पुलिस को दिया है। पुरानी बस्ती पुलिस इस मामले की जांच के लिए मुंबई जाएगी और वहां आमिर खान का बयान लेकर पूरी रिपोर्ट अदालत को सौंपेगी। अदालत ने इसके लिए 15 फरवरी तक का समय निर्धारित किया है। यह पहला प्रकरण है, जिसमें राज्य की पुलिस पहली बार किसी फिल्मी सितारे का बयान लेगी। पिछले दिनों ही असहिष्णुता को लेकर देशभर में खलबली मची हुई थी और कई हस्तियां अपना बयान दे रही थीं।