भोपाल। एयर इंडिया के एक विमान के बुधवार सुबह राजाभोज हवाई अड्डे पर लैंड करने के दौरान पहिए की हवा निकल गई। हालांकि एक बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली से आ रहे इस विमान में सवार लगभग 75 यात्री सुरक्षित हैं। स्टेशन प्रबंधक पी कुजूर ने बताया कि एयर इंडिया की दिल्ली से भोपाल की उड़ान एआई 435 के हवाई पट्टी पर रन करने के दौरान एक पहिए की हवा निकल गई। विमान में सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि एआई उड़ान संख्या 435 बुधवार सुबह अपने निर्धारित समय पर 7.20 बजे हवाईअड्डे पर उतरी और निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विमान 30 मिनट बाद वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला था।