निर्देशक प्रकाश झा सेंसर बोर्ड के खिलाफ जायेंगे कोर्ट

prakash jha

मुंबई। अपराधियों से दो-दो हाथ करती पुलिस ऑफिसर बनी प्रियंका चोपड़ा की फिल्म जय गंगाजल बेहद चर्चा में है। फिल्म का ट्रेलर खूब तारीफे बटोर रहा है, लेकिन फिल्म रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड की कैंची बड़ी काट-छांट करने के लिए तैयार है। हमेशा राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर फिल्म बनाने वाले जय गंगाजल के निर्देशक प्रकाश झा सेंसर बोर्ड के फैसले के खिलाफ कोर्ट जाने का मन बना रहे हैं। श्याम बेनेगल कमिटी गठित होते ही एक बार फिर सेंसर बोर्ड के खिलाफ एक फिल्मकार ने आवाज उठाई है। बिहार की राजनीति, पुलिस-प्रशासन और वहां के समाजिक ताने-बाने को बयां करती झा की जय गंगाजल कहानी बिहार की पृष्ठभूमि पर गढ़ी है और इसलिए यहां की बोली, यहां का अंदाज और जुमले, फिल्म में इस्तेमाल हुए हैं। लेकिन, फिल्म के रिलीज होने से पहले ही सेंसर बोर्ड ने फिल्म को कई कट्स सुझाए हैं।