नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल एक महिला रिपोर्टर को भद्दा कमेंट करके को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। गेल ने महिला रिपोर्टर को साथ में शराब पीने और डेट पर जाने का ऑफर दिया था। हालांकि, विवाद बढऩे के बाद मंगलवार को गेल ने चैनल 10 की प्रस्तोता मेल मैकलाघलिन से माफी मांग ली है। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टी20 लीग बिग बैश के एक मैच में 15 बॉल में 41 रन बनाने वाले गेल से रिपोर्टर मैकलाघलिन ने उनकी इनिंग के बारे में पूछा था। इस पर गेल ने उन्हें साथ में शराब पीने और डेट पर जाने का ऑफर दिया था।