बिहार में शिक्षक की गोली मारकर हत्या

murder1

पटना। बिहार में अपराधियों के हौसले फिर से बुलंद होते जा रहे है। बदमाशों ने देर रात पेशे से शिक्षक मधुसूहन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के साथ ही बाइक सवार अपराधी मौके से भाग निकले। पुलिस ने इस मामले में वार्ड पार्षद के पति को हिरासत में लिया है। राजधानी स्थित बुद्धा कॉलोनी के राजापुर पुल के पास शिक्षक को गोली मारी गयी। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गयी है।
मामला राजधानी के बुद्धा कॉलोनी इलाके से है, जहां अपराधियो ने एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के राजापुर पुल के पास की है। पेशे से शिक्षक मधुसूदन सिंह देर रात बाइक से अपने घर लौट रहे थे तभी घात लगाये अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मधुसूदन सिंह के घरवालों ने स्थानीय महिला वार्ड पार्षद के पति पर हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को बताया कि उसी ने मधुसूदन सिंह की हत्या की है या अपने गुर्गों की सहायता से उनकी हत्या करवाई है। पुलिस ने वार्ड पार्षद के पति को हिरासत में लेकर उसे पूछताछ के लिए थाने लेकर गई है। बताते चलें कि कुछ साल पहले मधुसूदन के भतीजे की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।