मुंबइ। पोर्न साइट्स पर अपने प्रमोशन को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहीं सनी लियोनी और तुषार कपूर स्टारर फिल्म क्या कूल हैं हम-3 का गाना ओह ब्वॉय, ओह ब्वॉय यू माय सॉफ्ट टॉय शनिवार को रिलीज हो गया है। फिल्म डबल मीनिंग (द्विअर्थी) डायलॉग्स और एडल्ट कॉमेडी को लेकर फिल्म पहले से जबर्दस्त चर्चा में है। शनिवार को रिलीज हुआ गाना मंदाना करिमी, तुषार कपूर और आफताब शिवदासानी पर फिल्माया गया है। बीच पर फिल्माए गये इस गाने में जमकर हॉट दृश्य हैं।