पठानकोट। पंजाब के पठानकोट में एयरफोर्स बेस पर आज तड़के करीब साढ़े 3 बजे पाकिस्तानी आतंकियों के एक ग्रुप ने हमला किया। सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच 5 घंटे से भी अधिक समय तक चली मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर हो गए जबकि 3 जवान शहीद तथा 6 जवान घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि 4-5 आतंकी सेना की वर्दी में घुसे थे, इस हमले के पीछे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ है।