मुंबई। ईरानियन अभिनेत्री मंदाना करीमी जो कि अभी बिग बॉस के घर में है। जल्द ही बालाजी मोशन पिक्चर्स की आने वाली सेक्स कॉमेडी फिल्म क्या कूल है हम 3 में दिखाई देंगी। बिग बॉस पसंद करने वाले सभी लोग मंदाना को बेचारी और शर्मीली समझते हैं। बिग बॉस में अभी तक मंदाना सब से झगड़ते और अपना बचाव करते नजर आई है लेकिन अगर करीबी सूत्रों की मानें तो मंदाना असल जिंदगी में बहुत ही बिंदास लड़की है। बालाजी मोशन पिक्चर्स ने मंदाना का फोटोशूट वीडियो जारी किया। जिसमें मंदाना अलग-अलग तरह की बिकिनी पहने दिखाई दे रही है।