खेल डेस्क। दिल्ली डेयरडेविल्स ने आज इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें सत्र के लिए पहली ट्रेडिंग विंडो में अनुभवी खब्बू बल्लेबाज युवराज टीम को टीम से रिलीज कर दिया जबकि भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद ने निकाला। आस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टी20 टीम में जगह पाने वाले युवराज को दिल्ली टीम ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह 14 मैचों में 20 से भी कम की औसत से सिर्फ 248 रन बना सके थे। डेयरडेविल्स के सीईओ हेमंत दुआ ने आज कहा कि युवराज सिंह महान खिलाड़ी हैं और उन्हें बाहर करने का मकसद अपना बजट सुधारना है।