बिजनेस डेस्क। अतुल सोबती ने आज सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उपकरण कंपनी भेल के चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का कार्यभार संभाल लिया। निदेशक के तौर पर सोबती ने ऊर्जा, वित्त, इंजीनियरिंग जैसे बेहद संवेदनशील पोर्टफोलियो संभाले हैं। वह रायचूर पावर कॉरपोरेशन के चैयरमेन भी रह चुके हैं। रायचूर पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, भेल और कर्नाटक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की एक संयुक्त इकाई है। सरकार ने पिछले साल सितंबर में सोबती को पांच साल के लिए भेल का सीएमडी नियुक्त करने को मंजूरी दी है।