नई दिल्ली। दिल्ली में आज से ऑड-ईवन फार्मूला लागू हो गया है। 1 जनवरी यानी आज ऑड तारीख है और इसीलिए दिल्ली की सड़कों पर आज ऑड यानी 1,3,5,7,9 नंबर की गाडिय़ों को ही चलने की इजाजत है। इस नियम को तोडऩे वालों को 2 हजार रुपये का जुर्माना देना होगा। यही नहीं स्कूली बच्चे और वॉलंटियर्स आज चल रही गिनी-चुनी ईवन नंबर वाली गाडिय़ों के लोगों को फूल देकर समझा रहे हैं कि दिल्ली को प्रदूषण से मुक्त करने में मदद करें। दिल्लीवालों ने असंभव को संभव किया दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऑड-ईवन सफलता से चल रहा है। दिल्ली के लोगों ने खुले मन से इसे अपनाया।