नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने अपनी विकसित नवीनतम मिसाइल बाराक-8 का सफल प्रक्षेपण किया। यह मिसाइल युद्ध में 70 किमी तक सतह से हवा में मार करने की क्षमता रखती है। अपनी दमदार योग्यता साबित करने की सभी खूबियों से लैस इस मिसाइल को बुधवार को आईएनएस- कोलकाता से पश्चिमी समुद्री क्षेत्र से दागा गया। इस दौरान मिसाइल ने निश्चित दूरी तय करते हुए अपने हवाई लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेदा। इस मिसाइल में अन्य खूबियों के अलावा विविध निगरानी और खतरा भांपने वाले रडार को चकमा देने की क्षमता है। इसके अलावा, यह मिसाइल प्रक्षेपण पथ को भी समझने में सहायक है। यह मिसाइल का परीक्षण भारतीय नौसेना के अनुसंधान विकास विभाग और इजराइल के अंतरिक्ष से संबंधित उद्योग ने मिलकर किया है। मिसाइल का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण हैदराबाद स्थित रक्षा अनुसंधान-विकास प्रयोगशाला ने इजराइल के अंतरिक्षीय उद्योग समूह के साथ मिलकर किया है। मिसाइल का निर्माण भारत की कंपनी भारत डाइनिमिक्स लिमिटेड ने किया है।
सतह से हवा में मार करने वाली इस मिसाइल को कोलकाता श्रेणी के विध्वंसक युद्धपोत पर तैनात किया जाएगा। इसके अलावा, भविष्य के सभी युद्धपोतों को इस मिसाइल से लैस किया जाएगा। एफएम स्टार के साथ इस मिसाइल को युद्धपोतों पर फिट किया जाएगा, जिससे युद्धपोतों की मार क्षमता में जबरदस्त इजाफा होगा। इस मिसाइल से लैस होने के बाद भारतीय नौसेना की समुद्रपारीय अभियानों में जबरदस्त धार आएगी।