कानपुर। कानपुर का विख्यात चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ब्वॉज हास्टल में एक लडक़ी मिलने पर जमकर बवाल हुआ। छात्रों ने वहां पर सिक्योरिटी ऑफिस में जमकर हंगामा किया। लडक़ी को उसकी बड़ी बहन के हवाले किया गया। विश्वविद्यालय के सीएसए को बी ब्लाक पुरुष छात्रावास के कमरा नंबर 82 में लडक़ी होने की सूचना मिली। इस कमरे में बीएससी कृषि चतुर्थ वर्ष के छात्र दीप यादव व रणधीर यादव रहते हैं। जानकारी मिलने पर वार्डन डा. अनिल सचान भी मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचकर देखा तो जिस कमरे में लडक़ी होने की सूचना मिली थी, वहां ताला लटका है। खटखटाने पर दीप यादव अंदर से दरवाजे पर जोर-जोर से पैर मारने लगा। डा. सचान की चेतावनी पर वह शांत हुआ और ताला खुलते ही वहां से भाग गया। अंदर देखा गया तो वहां एक लडक़ी थी उधर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. राजेंद्र प्रसाद सहायक छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. पीके उपाध्याय समेत अन्य अधिकारी भी इस कमरे पर पहुंच गए। लडक़ी को सुरक्षा कार्यालय लाया गया और छात्र की तलाश शुरू कर दी गई। सुरक्षा कार्यालय में अधिकारियों के लडक़ी से अपने परिवार के लोगों को फोन मिलाने के लिए कहा गया तो उसने चुप्पी साध ली। लडक़ी से बात करने के लिए महिला प्रोफेसर को बुलाया गया। उनके आने पर लडक़ी ने बड़ी बहन से बात कराई और वह आकर उसे अपने साथ ले गई। छात्र को भी तलाश करके सुरक्षा कार्यालय लाया गया। छात्र व लडक़ी दोनों से लिखित बयान लिए गए। पकड़े गए छात्र दीप यादव ने वहां पर मौजूद विश्वविद्यालय अधिकारियों के सामने उस लडक़ी से शादी तय होने की बात कही। उसने कहा कि दोनों के परिवार के लोगों यह बात पता है। जब यह बात प्रो. राजेंद्र प्रसाद ने नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में तैनात छात्र के पिता से पूछी तो उन्होंने इंकार कर दिया। विश्वविद्यालय प्रशासन अब इस बात की जांच कर रहा है कि छात्र को इस समय किसानों के बीच खेतों पर होना चाहिए था। उसके ट्रेनिंग चल रही थी। ट्रेनिंग में उसे 30 दिसंबर तक फतेहपुर में खेती किसानी प्रशिक्षण के लिए रहना था।