नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित दलित उद्यमियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। दलित इंडियन चैबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री डिक्की द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने डा. बाबासाहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा डा. अंबेडकर को व्यापक रूप से हमारे संविधान निर्माता के तौर पर याद किया जाता है, जबकि वह एक महान अर्थशास्त्री भी थे। उन्होंने डा. अंबेडकर के भारत के औद्योगिकीकरण की परिकल्पना का जिक्र करते हुए कहा कि दलित जो खुद भूमिहीन हैं केवल औद्योगीकरण के माध्यम से प्रगति कर सकते हैं।
मोदी ने कहा कि वित्तीय समावेशन केंद्र सरकार के फोकस का मूल है जो नौकरी चाहने वाले नहीं नौकरी देने वाले तैयार करेगा। इस संदर्भ में उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत दिए जा रहे ऋण का उल्लेख किया। उन्होंने पहली पीढ़ी के उद्यमियों के लिए उद्यम पूंजी निधि यानी वेंचर कैपिटल फंड का भी जिक्र किया। मोदी ने दलित उद्यमियों को आश्वासन दिया कि सरकार उनके लाभ के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस सभा में मौजूद सदस्यों की सफलता विपरीत परिस्थितियों का सामना करने वाले किसी दूसरे व्यक्ति को प्रेरित कर सकती है।