मुंबई। महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के जंगल में भूख से चार बाघ शावकों की मौत के बाद महाराष्ट्र सरकार हरकत में आ गई है। सरकार ने शावकों की मां के लापता होने की जांच कराने के लिए सीबीआई और वन्य विभाग के अधिकारियों की एक विशेष जांच टीम बनाने का फैसला किया है। वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने सोमवार को कहा, दो तीन सप्ताह के इन शावकों की मां अचानक गुम हो गई, जिसके कारण पिछले तीन दिनों से बच्चे को मां का दूध नहीं मिला। अब हमारे सामने सवाल यह तलाशने का है कि उसकी मां का क्या हुआ, क्या किसी शिकारी या कुछ स्थानीय किसानों ने बाघिन का शिकार कर डाला। प्यास से या कुएं में गिरने से बाघिन की मौत का भी अंदेशा है।
उन्होंने कहा कि सीबीआई में ऐसे अधिकारी हैं जो जानवर के गुम होने संबधी मामलों की पड़ताल के विशेषज्ञ हैं। उनकी मदद मांगी गई है। पथरी के ग्रामीणों ने शनिवार को चंद्रपुर की गोसीखुर्द नहर के निकट साओली जंगल रेंज में तीन शावकों के शव देखे थे। एक और जिंदा शावक मिला और उसे इलाज के लिए चंद्रपुर ले जाया गया लेकिन उसे भ बचाया नहीं जा सका।