नई दिल्ली। डीडीसीए जांच के लिए गठित आयोग में अरुण जेटली के नाम का जिक्र नहीं होने के बाद, बीजेपी द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह बीजेपी से माफी नहीं मांगेंगे। बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को वित्तमंत्री की छवि खराब करने व जनता को गुमराह करने की कोशिश करने के लिए माफी मांगने को कहा था। बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर सनसनी फैलाकर राजनीति करने का भी आरोप लगाया था। बीजेपी के आरोपों पर प्रतिक्रिया करते हुए अरविंद केजरीवाल ने आज ट्वीटर पर लिखा कि दिल्ली सरकार ने डीडीसीए की अपनी जांच में किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी है।