लखनऊ। रणवीर सिंह स्मृति सैफई महोत्सव का शनिवार को रंगारंग आगाज हो गया। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने मास्टर चंदगीराम स्टेडियम में सैफई महोत्सव का उद्घाटन किया। उसके उपरांत अपर्णा यादव ने देश भक्ति गीत- वन्देमातरम, सरस्वती वन्दना और शिव स्तुति प्रस्तुत कर शास्त्रीय संगीत के सुरों से समां बांध दी। उनके साथ विभिन्न वाद्ययंत्रों पर कुल आठ कलाकार संगति कर रहे थे। इस अवसर पर अपर्णा यादव ने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों तथा श्रोताओं का अभिवादन करते हुए कहा कि आज मुझे इतने बड़े मंच से आप सबके समक्ष गीत प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त हुआ यह मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। और आपने मेरे गीतों को ध्यान से सुना, तालियों के माध्यम से मुझे इतना प्यार दिया, मैं इसके लिए हृयद से आप सबका आभार व्यक्त करती हूं। सैफई महोत्सव के शुभारंभ समारोह अवसर पर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव उनके सुपुत्र प्रतीक यादव, सपा के राष्ट्रीय सचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव, अरविंद सिंह गोप, ओमप्रकाश सिंह, बलराम यादव, सांसद जया बच्चन, सांसद धर्मेंद्र यादव और सांसद तेज प्रताप यादव उपस्थित रहे।
राग देस में अपर्णा ने प्रस्तुत किया वंदे मातरम
राग देस में वंदे-मातरम गीत की प्रस्तुति देकर समाजसेविका एवं गायिका अपर्णा यादव ने जहां एक तरफ देश को सबसे पहले नमन किया वही दूसरी तरफ राग भीम पलासी में मां सरस्वती वन्दना और राग मारवा में भगवान शिव की स्तुति प्रस्तुत कर भक्तिमय धारा का प्रवाह कर दिया। वंदे-मातरम गीत पर सम्मान में सभी लोग उठकर खड़े हो गए। तालियों की गडग़ड़ाहट से पूरा पंडाल गूंज उठा।