नई दिल्ली। दिल्ली सरकार द्वारा एक जनवरी, 2016 से लागू किए जाने वाले ऑड-ईवन फार्मूले पर राबर्ट वाड्रा ने सवाल उठाए हैं। सोशल साइट फेसबुक पर अपनी पोस्ट में वाड्रा ने लिखा है कि- ऑड और ईवन में छूट के लिए एक समानांतर सूची बनाना पूरी तरह से पाखंड है। यदि एक कानून लोगों के हित में लागू किया जाता है तो हम सबको इसका पालन करना चाहिए, तो वीवीआईपी को क्यों नहीं। वाड्रा के इस सवाल पर भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा है कि इससे बड़ी विडंबना क्या हो सकती है कि रॉबर्ट वाड्रा जिन्हे अपने पूरे जीवन में विशेष प्रावधानों का इस्तेमाल किया है वो अब बराबरी की बात कर रहें हैं। राबर्ट वाड्रा पहले घरेलू हवाई अड्डों पर यात्राओं में बिना तलाशी प्रवेश का विशेषाधिकार था, जिसे अब खत्म कर दिया गया है। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने ऑड एंड ईवन फॉर्मूल का ब्लू प्रिंट जारी करते हुए उन श्रेणियों का ऐलान किया है, जिन्हें ऑड-ईवन में छूट रहेगी और इसमें प्रधानमंत्री से लेकर राज्यों के मुख्यमंत्री सहित कई अति विशिष्ट लोगों की भी सूची शामिल है।