रूस में टाटा करेगा निवेश, उर्जा में बनेंगे सहयोगी

power

नयी दिल्ली। टाटा पवार ने रूस के एक मंत्रालय के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके तहत उर्जा क्षेत्र में निवेश अवसरों पर विचार किया जाएगा। टाटा पावर ने बीएसई को यह जानकारी दी। इसके अनुसार यह समझौता सुदूर पूर्व रूस के उर्जा क्षेत्र में निवेश परियोजनाओं के कार्यान्वयन के उद्देश्य से सहयोग की दोनों पक्षों की साझी मंशा को परिलक्षित करता है। इसके अनुसार मास्को में इस इस आशय के समझौते पर टाटा पावर के सीओओ अशोक सेठी तथा विकास मंत्री सुदूर पूर्व रूस अलेक्जेंद्र गलुश्का ने हस्ताक्षर किए।