रायपुर। छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल बस्तर क्षेत्र के सुकमा जिले में 15 महिलाओं सहित 70 नक्सलियों ने गुरुवार को आत्मसमर्पण किया। पुलिस के मुताबिक, नक्सलियों ने प्रतिबंधित माओवादी आंदोलन और हिंसा की विचारधारा से निराश होकर अपने हथियार डाले हैं। बस्तर रेंज के महानिरीक्षक एसआरपी कल्लूरी का कहना है कि बस्तर पुलिस के लिए यह बड़ी कामयाबी है। उन्होंने बताया कि 15 महिलाओं सहित 70 विद्रोहियों ने चिन्तालनार में जगरगुंडा थाने में वरिष्ठ पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। कल्लूरी ने बताया कि इनमें से कुछ नक्सलियों पर इनाम भी था और वे लूट, पुलिस दल पर हमला, आगजनी जैसे अपराधों की कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। नक्सलियों ने कुछ हथियार और नक्सल संबंधी सामग्री भी पुलिस को सौंपी। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 10-10 हजार रुपए दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की नीति के तहत उन्हें आवश्यक सहायता मुहैया करायी जाएगी।