नई दिल्ली। मंगलवार सुबह दिल्ली में एयरपोर्ट के पास बीएसएफ का एक चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। हादसा द्वारका सेक्टर-8 के पास शाहबाद मोहम्मदपुर इलाके में हुआ, जहां विमान एक मकान से टकरा गया। आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 15 गाडिय़ां पहुंचीं। गृह मंत्री राजनाथ सिंह, भी घटनास्थल पहुंच गये। विमान ने सुबह साढ़े नौ बजे उड़ान भरी थी और 9.40 बजे क्रैश हो गया। बीएसएफ डीजी ने मृतकों के परिजनों को 20 लाख रुपये मदद का ऐलान किया है।