दुबई। भारतीय टीम के रविचंद्रन अश्विन ने आइसीसी द्वारा जारी टेस्ट ऑलराउंडरों की सूची में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा है, जबकि रवींद्र जडेजा पांचवे स्थान पर बने हुए हैं। टेस्ट में 31.68 की बल्लेबाजी औसत और 124 रन का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने वाले अश्विन बांग्लादेश के ऑलराउंडर शकीब अल हसन से आगे हैं।प्रमुख ऑफ स्पिनर अश्विन ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संपन्न चार टेस्ट की घरेलू सीरीज में 31 विकेट चटकाए। भारतीय टीम ने यह सीरीज 3-0 से अपने नाम की। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत अश्विन आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। पहले स्थान पर दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन बने हुए हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में 23 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा भी शीर्ष दस गेंदबाजों की सूची में शामिल होने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। आइसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन ने शीर्ष स्थान हासिल किया। टेस्ट बल्लेबाजों में शीर्ष पर पहुंचने वाले विलियम्सन न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज है। इससे पहले ग्लेन टर्नर शीर्ष पर पहुंचे थे। वहीं आइसीसी टेस्ट टीमों में दक्षिण अफ्रीका पहले और टीम इंडिया दूसरे स्थान पर बनी हुई है।