बिजनेस डेस्क। सन फार्मा की मुसीबत और बढ़ सकती है। गुजरात में हलोल प्लांट को लेकर अमेरिकी फूड और ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन यानि यूएसएफडीए ने कंपनी को चेतावनी दी है। पिछले साल दवा की खराब क्वालिटी को लेकर सितंबर में कंपनी के हलोल प्लांट की जांच यूएसएफडीए ने की थी। बता दें सन फार्मा पर दवाई बनाने के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। सीएलएसए ने सन फार्मा की खरीद की सिफारिश करते हुए इसका लक्ष्य 975 रुपये से घटा कर 950 रुपये कर दिया है। सीएलएसए के मुताबिक सन फार्मा के शेयरों में आई गिरावट खरीदारी का अच्छा मौका है। सीएलएसए का मानना है कि हलोल प्लांट पर चेतावनी कंपनी के लिए आखिरी निगेटिव खबर है।
मॉर्गन स्टेनली का मानना है कि सन फार्मा में 6-9 महीनों तक गिरावट रहने की आशंका है।