बस से सफर करेंगे सांसद, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ी पहल की है। उन्होंने सोमवार को सांसदों के लिए बैट्री वाली दो बसों को हरी झंडी दिखाई।  मोदी संसद भवन में डीजल से बैट्री इलेक्ट्रिक चालित बस की शुरूआत करते हुए कहा कि कहा कि प्रदूषण हमारे दैनिक जीवन में गंभीर चिंता का विषय बन गया है और इस समस्या का समाधान ढूंढना आज सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण स्वच्छ इलेक्ट्रिक चालित बसे प्रदूषण से मुकाबला करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।
इस अवसर पर सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा कि कम लागत की प्रदूषण मुक्त रेट्रोफिट इलेक्ट्रिक बसें मेक इन इंडिया और वाहन प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार के संकल्प को दिखाती है। उन्होंने कहा कि इसरो लीथियम-इऑन बैट्री बना रहा है, जिसकी कीमत केवल 5 लाख रुपए होगी। आयातित बैट्री की कीमत 50 लाख रुपए हैं। उन्होंने सांसदों से अधिक से अधिक इस बस का इस्तेमाल करने और इसे लोकप्रिय बनाने का आग्रह किया।