जौनपुर। जिले के शाहगंज कोतवाली के निकट लोहामण्डी मोहल्ले में स्थित रामजानकी मन्दिर से चोरों ने बेशकीमती अष्टधातु की तीन मूर्तियां गायब कर दिया। चोरी हुए मूर्तियों की कीमत अन्र्तराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की आंकी जा रही है। रविवार को सवेरे ग्रामीण जब रोज की तरह मन्दिर में पहुंचे तो पट खुला और मूर्तिया गायब मिली तो बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गये और पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने मौके पर डाक स्वायड के साथ पहुंचकर छान बीन करने शुरू कर दिया। इस चोरी की घटना से श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि कोतवाली के निकट जब मन्दिर सुरक्षित नहीं है तो अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान कैसे सुरक्षित रहेगें। ज्ञात हो कि दो महीने पहले इसी मन्दिर लक्ष्मण जी मूर्ति चोरी हुई थी जिसका पता लगाना तो दूर पुलिस इसकी सुरक्षा तक नहीं कर पायी।