मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल का किरदार सिल्वर स्क्रीन पर निभाती नजर आ सकती है। जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड निर्देशक अमोल गुप्ते साइना नेहवाल के जीवन पर जल्द ही एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। अमोल गुप्ते की इस फिल्म की शूटिंग को लेकर फिलहाल कोई कार्यक्रम नहीं बना है। चर्चा है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू की जा सकती है। चर्चा है कि फिल्म में साइना की भूमिका को लेकर दो अभिनेत्रियों के नाम सबसे आगे हैं। उनमें से एक दीपिका और दूसरी आलिया भट्ट हैं। गौरतलब है कि दीपिका खुद एक दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी है।