नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों को नए साल से पहले ही सस्ती कॉल का तोहफा दिया है। बीएसएनएल ने प्रीपेड कनेक्शन लेने वाले नए ग्राहकों के लिए प्रति मिनट और प्रति सेकेंड प्लान की कॉल रेट में 80 फीसदी तक की भारी कटौती करने की घोषणा की है। आपका 50 फीसदी इंटरनेट डेटा बचाएगा ये नया इंटेक्स स्मार्टफोन 10 पैसे प्रति मिनट में होगी बात नई प्रीपेड सिम लेने पर शुरूआती 60 दिनों तक यह नया प्लान काम करेगा। नए प्लान के तहत 37 रुपए के प्रति मिनट प्लान के अंतर्गत बीएसएनएल टू बीएसएनएल लोकल व एसटीडी कॉल दर 10 पैसे लगेगा।