नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होंगे। इस बीच सोनिया ने पार्टी नेताओं से किसी भी तरह का प्रदर्शन न करने को कहा है।
सूत्रों के मुताबिक सोनिया ने कांग्रेस नेताओं को कहा है कि कोर्ट के बाहर कोई जुलूस या तमाशा न हो और न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान किया जाए। अदालत जैसा निर्देश देगा, वैसा ही पालन किया जाएगा। अगर कोर्ट जमानत लेने को कहे, तो ले लिया जाएगा। सोनिया ने अपील की है कि मोदी के बदले की राजनीति का जवाब जनता के बीच जा कर दिया जाए। शनिवार को सोनिया और राहुल गांधी समेत पांचों आरोपी कोर्ट जाएंगे। मीडिया को ब्रीफ देने के लिए रणदीप सुरजेवाला भी साथ हो सकते हैं। बाकी सभी सांसद नेता एक बजे में जुटेंगे। किसी भी नेता को पटियाला कोर्ट पहुंचने का निर्देश नहीं दिया गया है।