नई दिल्ली। दिल्ली के निर्भया गैंगरेप मामले में नाबालिग दोषी रिहा होगा। दिल्ली हाईकोर्ट ने उसकी रिहाई पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। नाबालिग दोषी 20 दिसंबर को रिहा किया जाएगा। रिहा होने के बाद वह दो साल तक किसी संस्था की निगरानी में रहेगा। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि मौजूदा कानून के तहत दोषी को रिहाई से नहीं रोक सकते। इस मामले पर फैसला जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड करे। इससे पहले केंद्र सरकार ने नाबालिग दोषी की रिहाई का विरोध किया था और कहा था कि पहले वह खुद सुधरने का भरोसा दिलाए। गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली हाईकोर्ट ने निर्भया कांड में नाबालिग आरोपी की रिहाई के खिलाफ भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी की अर्जी पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। स्वामी ने अपनी याचिका में नाबालिग में सुधार पर संदेह जताते हुए उसे सुधार गृह में ही रखने का अनुरोध किया था।