लखनऊ। ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन जल्द ही अपने कॉलेजों को शिक्षकों की सूची अपडेट करने के लिए अलग से विंडो देगा। इससे कॉलेज हर दो महीने में एकेटीयू के कॉलेज अपने शिक्षकों की सूची अपडेट कर सकेंगे। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो विनय पाठक ने यह प्रस्ताव एआईसीटीई के समक्ष रखा था जिसमें एआईसीटीई ने सैद्धांतिक सहमती दे दी थी। ऐसे में परीक्षा व्यवस्था में विश्वविद्यालय को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। परीक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए यह व्यवस्था लागू की जा रही है। वर्तमान एआईसीटीई अप्रूवल समय ही कॉलेज अपने शिक्षकों की सूची देते हैं। इसके बाद वहीं सूची साल भर अपलोड रहती है। इस बीच इसमें कोई फेरबदल नहीं होते हैं। वहीं निजी कॉलेजों में शिक्षक आय दिन एक कॉलेज छोड़कर दूसरा कॉलेज ज्वाइन कर लेते हैं। ऐसे में जब एकेटीयू कक्ष निरीक्षक या परीक्षा व्यवस्था में शिक्षकों की ड्यूटी लगाता है उसमें काफी दिक्कत होती है। क्योंकि यूनिवर्सिटी के डेटा के अनुसार वह किसी और कॉलेज में होते हैं जबकि वर्तमान में वह किसी अन्य कॉलेज के इंप्लाय होते हैं।
इस व्यवस्था के लागू होने के बाद यूनिवर्सिटी एक अन्य फायदा यह होगा कि कॉलेजों में होने वाली नई नियुक्तियों की भी जानकारी मिल सकेगी। अब तक सत्र शुरु होने के बाद कॉलेज बीच में जो भी नियुक्ति करते हैं उन शिक्षकों का डेटा एकेटीयू को नहीं मिल पाता है। इस व्यवस्था के बाद बीच में भी अगर कॉलेज शिक्षक नियुक्त करते हैं उसकी जानकारी मिल सकेगी। इससे कॉलेज की मॉनीटरिंग भी की जा सकेगी।