नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नेशनल हेराल्ड मामले में बेल लेने की बजाय जेल जाने का मन बनाया है। पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 19 दिसंबर को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होने वाले कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने बेल के लिए बॉन्ड नहीं भरा है। सूत्रों के अनुसार पार्टी ने इस मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाने की ठान ली है और शनिवार को शक्ति प्रदर्शन की योजना भी बनाई है। पटियाला हाऊस कोर्ट में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।