बिजनेस डेस्क। गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचई ने कहा कि गूगल हैदराबाद में एक नया परिसर खोलेगी और वह देश में इंटरनेट उपयोग के दायरे में अधिकाधिक लोगों को लाने के लिए काम करेगी। एक कार्यक्रम के दौरान पिचई ने कहा, हमने रेलटेल के साथ 400 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई देने का फैसला किया है। 2016 के अंत तक 100 स्टेशन इंटरनेट से जुड़ जाएंगे। मुंबई सेंट्रल स्टेशन जनवरी तक ऑनलाइन हो जाएगा।
पिचई ने कहा यह गूगल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कैलिफोर्निया मुख्यालय में किए गए वादों का हिस्सा है। देश में निवेश योजना पर उन्होंने कहा, हम बेंगलूरु और हैदराबाद परिसरों में इंजीनियरिंग में निवेश बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा, हम हैदराबाद में एक विशाल परिसर भी बनाएंगे। उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि इस पर कितना निवेश होगा। अभी देश में गूगल के 1,500 कर्मचारी काम कर रहे हैं।