केंद्र सरकार के अधीन काम कर रही है सीबीआई: सिसोदिया

KEJRIWAL-SISODIA

नई दिल्ली। दिल्ली सचिवालय पर सीबीआई छापे को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार केंद्र पर हमले तेज करती जा रही है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर आरोप लगाया कि सीबीआई केंद्र सरकार के अधीन काम कर रही है।
उन्होंने छापे के बाद दफ्तर की स्थिति को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि सीबीआई ने सीएम ऑफिस में डीडीसीए से जुड़ी फाइलों को देखा साथ ही नवंबर। दिसंबर का फाइल मुवमेंट रजिस्टर भी ले गई। अगर यह छापा सीएम ऑफसि पर नहीं था तो फिर यह क्यों हुआ।
सिसोदिया ने कहा कि इसके बाद केंद्रीय मंत्री संसद में बयान देते हैं कि छापे का सीएम ऑफिस और उनके कार्यकाल से कुछ लेना-देना नहीं है। वो किसी धोखा देना चाह रहे हैं, क्यों वो देश की संसद को धोख देना चाहते हैं। सिसोदिया ने कहा कि हम यह साफ करना चाहते हैं कि छापा सीएम के ऑफिस पर ही पड़ा था और वहां डीडीसीए की फाइलों को देखा गया था। आसपास मौजूद हमारे लोगों ने बताया है कि सीबीआई उन फाइलों को अपने साथ ले जाना चाहते थे।