संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार, नये साल पर थी हमले की तैयारी

terrorism

नई दिल्ली। ओडिशा के कटक जिले में एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। उसका संबंध अल कायदा के साथ बताया जा रहा है। यह गिरफ्तारी कटक के एक गांव पश्चिमकाछा से हुई। दिल्ली पुलिस लंबे समय से कटक निवासी अब्दुल रहमान की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। उसके फोन कॉल टैप किए जा रहे थे। पुलिस का शक अब यकीन में बदल जाने ेेके बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम ने मंगलवार को कटक के गांव पश्चिमकाछा में छापा मारा और वहां से 37 वर्षीय अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि संदिग्ध के संबंध आतंकी संगठन अल कायदा के साथ हैं। दिल्ली पुलिस की टीम काफी वक्त से उसके फोन कॉल पर नजर रख रही थी।