प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के मान्धाता क्षेत्र में आज एक दुस्साहसिक वारदात में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक बस को जबरन रुकवा लिया और उस पर बैठे शातिर अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मान्धाता क्षेत्र में इलाहाबाद-फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गजेहड़ा जंगल के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक रोडवेज बस को जबरन रकवा लिया और उस पर बैठे कृष्ण देव पाण्डेय उर्फ चुनमुन पाण्डेय (25) को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इलाहाबाद से लौट रहा पाण्डेय शातिर बदमाश था और उसके खिलाफ हत्या, लूट तथा जानलेवा हमले के अनेक मुकदमे दर्ज थे। सूत्रों ने बताया कि वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों का ईंट-भ_ा मालिक अशोक सिंह (35) ने अपनी मोटरसाइकिल से पीछा किया तो बदमाशों ने उसे भी गोली मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। सिंह को नाजुक हालत के मद्देनजर इलाहाबाद भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।