चंडीगढ़। हरियाणा में पंचायत चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गई है। राज्य में पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे। इसके लिए 10 जनवरी, 17 जनवरी और 24 जनवरी को मतदान होगा। इसके साथ ही राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई हृै। मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। चुनाव आचार संहिता ग्रामीण क्षेत्रों में लागू होगी, यह शहरी क्षेत्रों में लागू नहीं होगी।
हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त राजीव शर्मा ने मंगलवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि राज्य के दो जिलों में मल्टी पोस्ट ईवीएम से वोटिंग होगी। ये जिले हैं पंचकूला और रेवाड़ी। इन दोनों जिलों में जिला परिषद के सदस्यों व सरपंचों के लिए मतदान ईवीएम से होंगे। अन्य जिलों में मतदान बैलेट पेपर से होंगे। प्रदेश सरकार द्वारा कल प्रशासनिक व पुलिस अफसरों के बड़ पैमाने पर तबादले किए जाने के बाद पंचायत चुनाव की तिथि की घोषणा जल्द किए जाने का अनुमापन हो गया था।
पहले चरण का मतदान-10 जनवरी
हिसार, भिवानी, महेंद्रगढ़, नारनौल, रेवाडी, सिरसा व फतेहाबाद जिलों में।
दूसरे चरण का मतदान-17 जनवरी
कैथल, रोहतक, जींद, सोनीपत, अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल व झज्जर जिलों में।
दूसरे चरण का मतदान-24 जनवरी
फरीदाबाद, गुङगांव, मेवात, पलवल, पानीपत व पंचकुला जिलों में।