इंदौर। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में बारातियों से भरी बस मंगलवार को अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे नाले में जा गिरी, जिससे उसमें सवार 15 लोगों की मौत हो गई और अन्य 25 लोग घायल बताए गए हैं। नाले की पुलिया पार करते हुए हादसा सुहागपुर थाना प्रभारी प्रियदर्शन सिद्धार्थ ने बताया कि मंगलवार सुबह इंदौर से छिंदवाडा के चांदमोटा जा रही बारातियों से भरी बस लांगा बमनिया के करीब एक नाले की पुलिया को पार करते समय अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी। इस हादसे में 15 बारातियों की मौत हो गई है और 25 अन्य बाराती घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए होशंगाबाद भेजा गया है।