बिजनेस डेस्क। टाटा मोटर्स, निसान और स्कोडा की कारें भी नए साल से महंगी हो जाएंगी। तमाम वाहन कंपनियों के बाद अब इन तीनों ने भी जनवरी से अपनी कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनियों ने इस कदम के पीछे कच्चे माल की लागत के बढऩे को कारण बताया है। इससे पहले मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर सहित टोयोटा, मर्सिडीज बेंज और बीएमडब्ल्यू भी कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं। टाटा मोटर्स ने अपने वाहनों के दाम 20 हजार रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की है। इसकी कारों की रेंज में एंट्री लेवल की 1.99 लाख रुपये की नैनो जेनएक्स से लेकर 15.51 लाख रुपये की आरिया तक शामिल हैं।