कानपुर (आरएनएस)। आईआईटी छात्रों पर जल्द ही बढ़ी हुई फीस का बोझ पडऩे वाला है। आईआईटी खर्चों को पूरा करने के लिए फीस बढ़ाएगा। इसकी तैयारी आईआईटी प्रशासन ने शुरू कर दी है। आने वाले समय में वेतन से लेकर होने वाले सभी खर्चों के संसाधन खुद आईआईटी जुटाएगा। उनको मानव संसाधन विकास मंत्रालय से सिर्फ पेंशन का पैसा ही मिलेगा। बजट की समस्या को देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय और आईआईटी काउंसिल ने ये सुझाव दिए हैं। इससे अब आईआईटी को पेंशन छोड़कर होने वाले सभी खर्चों की व्यवस्था खुद करनी पड़ेगी। फिलहाल फैसला मानव संसाधन विकास मंत्रालय को ही लेना है। इसकी पुष्टि आईआईटी के नवनियुक्त चेयरमैन आरसी भार्गव और निदेशक इंद्रनील मन्ना ने की है। विजिटर्स हॉस्टल में आईआईटी बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक के बाद चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा कि बजट की कमी गंभीर समस्या है। लगातार आईआईटी और अन्य संस्थानों की संख्या देश में बढ़ रही है। इसलिए सभी को ज्यादा बजट मुहैया करा पाने में दिक्कत आ रही है। बजट एक चुनौती है। इसीलिए अब वेतन की व्यवस्था भी खुद आईआईटी को अपने संसाधन से ही करनी होगी। सिर्फ पेंशन का बजट ही सरकार से मिलेगा। बजट की कमी को दूर करने के लिए आईआईटी को अपने संसाधन जुटाने होंगे। इसका खाका तैयार किया जा रहा है। वेतन समेत आईआईटी में होने वाले सभी खर्च को छात्रों की फीस में बराबर बांटा जाएगा। उसी के मुताबिक फीस बढ़ाई जा सकती है। इसके लिए अगर आवश्कता पड़ी तो छात्रों को लोन भी दिलाया जाएगा। आईआईटी खुद भी बजट की कमी को पूरा करने के लिए लोन ले सकता है। छात्रों का पैसा आने पर उसे पूरा कर दिया जाएगा। इसके लिए बैंकों से तालमेल स्थापित किया जाएगा।