मुम्बई। अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्ति की नीलामी में पहली बाजी पत्रकार एस बालाकृष्णन के हाथ रही। पत्रकार और ऐक्टिविस्ट बालाकृष्णन ने बुधवार को शुरू हुई नीलामी में दाऊद के होटल दिल्ली जायका की बोली 4 करोड़ 28 लाख रुपए लगाई। इस तरह दाऊद का ये सीज होटल अब बालाकृष्णन के नाम हो गया। कुछ दिनों पहले ही पत्रकार ने आरोप लगाया था कि दाऊद की संपत्ति की नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेने की वजह से उन्हें धमकियां दी गई थीं। दाऊद के करीबी छोटा शकील ने उन्हें फोन पर धमकाया था। छोटा शकील ने उन्हें नीलामी में हिस्सा लेने से मना किया था।