बिजनेस डेस्क। भारत के प्रमुख मंदिरों में से एक सिद्धिविनायक मंदिर ने फैसला किया है कि वह अपने पास रखे सोने में से 40 किलो सोना मोदी सरकार की गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम में निवेश करेगा। इस निवेश से मंदिर को 69 लाख रुपये का सालाना ब्याज मिलेगा। गौरतलब है कि गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम को लॉन्च हुए करीब एक महीना हो गया हैं लेकिन जनता ने इसमें उतनी दिलचस्पी नहीं दिखाई जितनी मोदी सरकार को उम्मीद थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक 15 दिनों में इस स्कीम के तहत सिर्फ 400 ग्राम सोना ही जमा हो पाया था। मंदिर की ओर से किए गए इस पहल से तिरुमाला और शिर्डी जैसे प्रमुख मंदिरों को भी ऐसे निवेश की ओर पहल करना होगा।