लखनऊ। महराजगंज के चौक क्षेत्र के ग्राम नक्शा बक्सा में जंगल से निकल कर गांव में आए तेंदुए ने तीन लोगों को पंजे से मार जख्मी कर दिया। इस दौरान करीब पांच घंटे तक ग्रामीणों व तेंदुए के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा। शाम को आम के पेड़ पर बैठा तेंदुआ पेड़ से नीचे उतर कर एक बार फिर समूह में खड़े ग्रामीणों के तरफ बड़ा तो ग्रामीणों ने उसे पीट पीट कर मार डाला। तेंदुए के हमले से घायल नक्शा बक्सा गांव निवासी श्रीराम 30 वर्ष ,हरिलाल 40 वर्ष व 28 नर्सरी निवासी रामबहोर 43 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टïी दे दी है। तेंदुए की मौत के बाद वन विभाग के आला अधिकारी व चौक पुलिस मौके पर पहुंच गई है।