नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की याचिका होने का सीधा असर संसद के कामकाज पर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। कांग्रेस ने जहां इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताकर लोकसभा और राज्यसभा में भारी हंगामा किया तो वहीं भाजपा ने इसे कांग्रेस का हुल्लड़पन करार देते हुए उसे लोकतंत्र में यकीन ना रखने वाली पार्टी करार दिया। इस बीच भारी शोर-शराबे के चलते राज्यसभा गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तरफ से मोदी सरकार पर जो राजनीतिक दुर्भावना से काम करने का आरोप लगाया गया उसकी सफाई देते हुए संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में सरकार की कोई भूमिका नहीं है। वहीं, कांग्रेस पर जमकर बरसते हुए नायडू ने कहा कि कांग्रेस को लोकतंत्र में यकीन ही नहीं है, उसे तो सिर्फ हुल्लड़बाजी में विश्वास है। नायडू ने कहा कि कांग्रेस ये सोचती है कि ऐसा करके वे नरेंद्र मोदी को आघात पहुंचा रहे हैं। लेकिन हकीकत ये है कि ऐसे शोर-शराबा करके वे जनता का नुकसान कर रहे हैं। उधर, इस बढ़ते बवाल के बीच केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस एक वैयक्तिक मामला है, इसलिए सोनिया और राहुल गांधी को कोर्ट में लडऩा चाहिए ना कि सदन में हंगामा करना चाहिए। हालांकि, कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री गुलाम नबी आज़ाद ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब नेशनल हेराल्ड केस को पहले ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के प्रमुख ने बंद कर दिया था, उसके बाद मोदी सरकार ने उसे पद से हटा दिया और उसकी जगह पर एक नए चीफ को नियुक्ति कर इस केस को दोबारा खोला है।